हिमाचल प्रदेश में छह महीने बाद आज खुलेंगे शिक्षा मंदिर, पेरेंट्स की मर्जी से आएंगे छात्र

By: सिटी रिपोर्टर — शिमला Sep 21st, 2020 10:06 am

थर्मल स्कैनिंग के बाद ही मिलेगी एंट्री; आउटसाइडर्स को नहीं मिलेगा प्रवेश, पेरेंट्स की मर्जी से आएंगे छात्र

हिमाचल प्रदेश में मार्च माह के बाद सोमवार से स्कूल खुलेंगे। महामारी के बाद पहली बार स्कूलों में शैक्षणिक कार्य शुरू होने वाला है। स्कूल में आने वाले शिक्षक, गैर शिक्षक व छात्रों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। स्कैनिंग के बाद ही परिसर के अंदर एंट्री देने के आदेश हुए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने आदेश दिए हैं कि स्कूल में बाहर से आने वाले लोगों को बेवजह एंट्री न दी जाएं। छात्रों को भी स्कूल के अंदर तभी आने दिया जाए, जब उनके पास अभिभावकों से लिया गया अनुमति पत्र हो।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी हुए आदेशों के तहत यह भी साफ किया गया है कि ज्यादा संख्या में छात्रों को स्कूल में न बुलाया जाए। वहीं समय-समय पर स्कूल परिसर, स्टाफ रूम को सेनेटाइज किया जाए। शिक्षा विभाग के जारी आदेशों में स्कूल प्रधानाचार्य को कहा गया है कि स्कूल में आने वाले शिक्षकों से ऑनलाइन स्टडी को लेकर रिपोर्ट मांगी जाए। वहीं अब स्कूल खुलने के बाद जिला उपनिदेशकों को भी कहा गया है कि समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण किया जाए।

शिक्षा विभाग ने हर माह जिला उपनिदेशकों से स्कूलों की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट मांगी है। सोमवार से 50 प्रतिशत शिक्षक व गैर शिक्षकों के साथ स्कूलों में शैक्षणिक कार्य शुरू हो जाएंगे। सरकार ने स्कूल प्रबंधनों को अनुमति दी है कि वे 50 प्रतिशत स्टाफ को बुला सकते हैं। हालांकि अभी सरकार के आदेशानुसार 30 सितंबर तक स्कूलों में नियमित कक्षाएं छात्रों की नहीं लगेंगी। केंद्र सरकार से जारी एसओपी के तहत राज्य सरकार का निर्णय है कि सोमवार से अगर छात्र स्कूलों में शिक्षकों से सिलेबस से जुड़ी कोई समस्या पूछना चाहते हैं, तो अभिभावकों की लिखित अनुमति के बाद स्कूलों में आ सकते हैं। इसके अलावा दूसरे शैक्षणिक संस्थान, कालेज व प्राइवेट  कोचिंग सेंटर्स में अभी नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी।

संस्थानों में 50 प्रतिशत स्टाफ को ही आने की अनुमति

प्रदेश में कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को अनुमति प्रदान की है। इस निर्णय के अनुसार शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितंबर से खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला उपनिदेशकों को हर महीने भेजनी होगी रिपोर्ट 

हर जिला उपनिदेशकों को निदेशालय में रिपोर्ट भेजनी होगी कि किस तरह से व्यवस्थाएं स्कूलों में चल रही हैं। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को ये भी आदेश दिए गए हैं कि जिन स्कूलों के पास थर्मल स्कैनर नहीं हैं, वे जल्द इन्हें खरीद लें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App