हमीरपुर में कोरोना के 27 नए मामले

By: स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर Sep 29th, 2020 12:10 am

नादौन के नौ लोगों में हुई वायरस की पुष्टि, प्राइमरी कांटेक्ट में आने से 13 लोग संक्रमित

हमीरपुर-जिला में सोमवार को एक साथ 15 लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट के माध्यम से इनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।  इनमें से 13 लोग कोरोना पॉजिविट के प्राथमिक संपर्क में आने के कारण संक्रमित निकले हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुए लोगों में नादौन के गांव बेला के नौ लोग 55 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय महिला, पांच वर्षीय बच्ची, 48 वर्षीय व्यक्ति, 72 वर्षीय व्यक्ति, 42 वर्षीय महिला और 45 वर्षीय महिला शामिल है।

ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। सुजानपुर के वार्ड नंबर-एक के तीन लोग 57 वर्षीय महिला, 62 वर्षीय व्यक्ति और 38 वर्षीय महिला तथा तहसील हमीरपुर के कुठेड़ा क्षेत्र के गांव टिब्बी की 70 वर्षीय महिला भी प्राथमिक संपर्क के कारण संक्रमित हुई है। इनके अलावा सुजानपुर थाना के एक 34 वर्षीय व्यक्ति और भोपाल से लौटे चौकी जंबाला के गांव डोडरू के 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App