घर-घर होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर दवा वितरित

By: सिटी रिपोर्टर-राजगढ़ Sep 27th, 2020 12:25 am

राजगढ़-कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने तथा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा पूरे जिला में होम्योपैथिक इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिकम एल्बम-30 दवा वितरित की जा रही है। नाहन व पांवटा के साथ राजगढ़ में भी इस दवा का वितरण आरंभ हो चुका है। नगर पंचायत सहित राजगढ़ की 30 पंचायतों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह दवा वितरित कर रही हैं। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी राजगढ़ आभा पंवर ने दी।

उन्होंने बताया कि राजगढ़ सर्किल में 190 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक इस कार्य में लगी हैं और पंचायतों में आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने कोविड-19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए अन्य विधियों के अलावा होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 का सेवन करने की सलाह दी है। यह दवा इम्युनिटी बूस्टर का कार्य करने के साथ-साथ खांसी, बुखार, जुकाम व श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज में भी सहायक है। गौरतलब है कि यह दवा कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं है, लेकिन यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है जो कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ने में मदद करती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App