आईपीएल से टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी; क्रिस सिल्वरवुड बोले, बस खिलाडि़यों के चोटिल होने का डर

By: एजेंसियां— मैनचेस्टर    Sep 19th, 2020 12:06 am

इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को यकीन है कि आईपीएल जैसे विश्व स्तरीय टूर्नामेंट से खिलाडि़यों को टी-20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी। पर उन्हें खिलाडि़यों की थकान और चोटिल होने का डर है। इंग्लैंड के दस क्रिकेटर आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए हैं। इनमें से सात क्रिकेटर हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे।

सिल्वरवुड ने कहा कि खिलाडि़यों को बर्न आउट से बचने के लिए एहतियात बरतनी होगी, क्योंकि अगले सात हफ्ते वे बायो बबल में रहेंगे। यह उनका फैसला है, लेकिन हमें उन पर नजर रखनी होगी। अनुबंध बहुत लुभावने हैं, लेकिन हमें टी-20 विश्व कप की भी तैयारी करनी है। जितना ज्यादा टी-20 क्रिकेट खेलेंगे, हमारे लिए अच्छा ही होगा। टी-20 विश्व कप भारत में अगले साल अक्तूबर-नवंबर में होगा। इंग्लैंड के जोस बटलर, टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं, जबकि सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और टॉम बेंटन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App