ज्यादा दाम वसूले तो होगी कार्रवाई

By: निजी संवाददाता-टौणीदेवी Sep 30th, 2020 12:22 am

नायब तहसीलदार ने टौणीदेवी में लोकमित्र केंद्र का किया औचक निरीक्षण

नायब तहसीलदार बमसन संजीव प्रभाकर ने टौणीदेवी में लोकमित्र केंद्र व इंटरनेट कैफे का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि टौणीदेवी में लोकमित्र केंद्र व इंटरनेट कैफे संचालक निर्धारित रेट से अधिक वसूली कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा लोकमित्र केंद्रों व इंटरनेट कैफे को विभिन्न सरकारी दस्तावेज, प्रमाण पत्र, जमाबंदी एवं  विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने के लिए अधिकृत किया है।

इसके लिए सरकार द्वारा शुल्क भी निर्धारित किए गए हैं। संचालकों को इसका सारा रिकार्ड एक रजिस्टर में दर्ज करना होता है। जांच के दौरान कई कमियां पाई गई, जिस पर नायब तहसीलदार ने नाराजगी व्यक्त की। नायब तहसीलदार बमसन संजीव प्रभाकर ने निर्देश दिया कि विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनवाने पर छात्रों और आम जनता से निर्धारित दरों के अनुसार ही फीस वसूल करें। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिक फीस वसूल करने की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App