जिला में कोरोना की चपेट में 14 और

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। नाहन Sep 30th, 2020 12:22 am

सिरमौर जिला में मंगलवार को फिर कोरोना पॉजिटिव ने हमला किया है एक साथ जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से कोरोना पॉजिटिव के 14 मामले सामने आए हैं डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नहान में मंगलवार को कोविड-19 की लैब में जांच के लिए कुल 115 सैंपल रखे गए थे जिनमें से 100 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है 14 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं एक मामले की रिपोर्ट फि़लहाल नहीं आ पाई है जो 14 मामले में कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं उनमें से दा नाहन मंडल से दो पांवटा साहिब से तथा दो पच्छाद क्षेत्र से संबंधित है। मंगलवार के 14 नए मामलों में पहला मामला 37 वर्षीय व्यक्ति राजगढ़ के धार बगैरा से कोरोना संक्रमित आया है दूसरा मामला देवल-टिकरी गांव से 48 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है

इसके अलावा दुर्गा कालोनी के वार्ड नंबर चार से 20 वर्षीय युवक व 61 वर्षीय महिलाए सैनवाला नाहन से 56 वर्षीय व्यक्ति व सात वर्षीय बच्चा इसके अलावा ढाबों मोहल्ला नाहन से 79 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्त्रमित हुए हैं। इसके अलावा मेंलियों से 24 वर्षीय युवक, विक्रम बाग नहान से 36 वर्षीय युवक रानीताल नहान से 40 वर्षीय व्यक्ति त्रिलोकपुर भंडारी वाला से 48 वर्षीय व्यक्ति जबकि एसीसी कंकरीट प्रोडक्ट्स मोगिनंद से 27 वर्षीय व्यक्ति के अलावा कच्चा टेंक से 75 वर्षीय व्यक्ति एरानी का बाग नहान से 46 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ है जिला सिरमौर में 14 नए मामलों के बाद कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1799 हो चुका है यदि वर्तमान में जिला सिरमौर के कोरोना पॉजिटिव के मामलों की बात की जाए तो सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के सक्रिय मामले 273 हो गए हैं। इसके अलावा 1513 लोग ऐसे हैं जिन्होंने जिला सिरमौर में कोरोना की जीती है इसके अलावा जिला सिरमौर में 13 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है ।मंगलवार के 14 नए मामलों की पुष्टि करते हुए उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बताया कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह सरकार प्रशासन द्वारा नियमों का पालन करें साथ ही लोगों का यह भी आवान किया कि जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव संपर्क में रहे हैं जानकारी जानकारी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दें।।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App