काम की खबर…कोविड के बीच ऐसे होगी शिक्षकों की काउंसिलिंग, प्रदेश में भरे जाने हैं 554 पद

By: सुभाष शर्मा - नाहन Sep 19th, 2020 6:04 pm

सुभाष शर्मा – नाहन
प्रदेश स्तर पर प्रशिक्षित स्नात्तक अध्यापकों के 554 पदों पर बैचवाइज भर्ती की काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत जिला सिरमौर में पांच और छह अक्तूबर को कोविड-19 मानकों के साथ काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न होगी। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा जिला सिरमौर कर्म चंद ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश में प्रशिक्षित स्नात्तक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल के पदों ंके भर्ती काउंसिलिंग के तहत प्रशिक्षित स्नात्तक अध्यापक कला के कुल 307 पदों के लिए भर्ती वर्ष 2000 बैच की होगी, जबकि जनरल फ्रीडम फाइटर के आश्रितों के लिए चार पदों पर वर्ष 2006 के लिए भर्ती काउंसिलिंग होगी।

वहीं 2003 बैच के 39 पदों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए भर्ती काउंसिलिंग रखी गई है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के आरक्षित 50 पदों के लिए वर्ष 2003 बैच, बीपीएल के 11 आरक्षित पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तथा फ्रीडम फाइटर आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा, जबकि अनुसूचित जाति वर्ग के सामान्य वर्ग के 62 पदों के लिए वर्ष 2003 बैच के अभ्यर्थियों को कॉल किया जाएगा।

इस दौरान बीपीएल के 11 पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तथा स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रितों के लिए आरक्षित दो पदों के लिए अब तक के बैच को व एसटी कैटेगरी में सामान्य वर्ग के 11 पदों के लिए वर्ष 2004 बैच को बुलाया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि प्रशिक्षित स्नात्तक अध्यापक कला के भर्ती के काउंसिलिंग के लिए बीपीएल वर्ग के चार पदों के लिए वर्ष 2006 बैच के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। उपनिदेशक ने बताया कि ट्रेंड ग्रेज्युएट टीचर नॉन मेडिकल के 143 पदों पर बेचवाइज भर्ती काउंसिलिंग होगी, जिसमें अनारक्षित सामान्य वर्ग के 53 पदों के लिए वर्ष 1999 बैच, फ्रीडम फाइटर के आश्रितों के लिए आरक्षित दो पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित 18 पदों के लिए वर्ष 2003 बैच तक काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

वहीं ओबीसी में सामान्य वर्ग के 23 पदों के लिए वर्ष 2002 बैच, बीपीएल के पांच पदों के लिए वर्ष 2004 बैच तक के विद्यार्थियों को काउंसिलिंग को बुलाया जाएगा। एससी वर्ग के जनरल वर्ग के 29 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल के पांच पदों के लिए वर्ष 2009 बैच, फ्रीडम फाइटर के एक पद के लिए अब तक के बैच को कॉल किया जाएगा, जबकि एसटी वर्ग के लिए पांच पदों के लिए वर्ष 2007 बैच, बीपीएल के दो पदों के लिए भी अब तक के बैच को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेडिकल के कुल 104 पदों पर बैचवाइज भर्ती काउंसिलिंग के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के लिए 39 पदों पर भर्ती के लिए वर्ष 2001 बैच, सामान्य भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 13 आरक्षित पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, ओबीसी के अनारक्षित सामान्य वर्ग के 17 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल वर्ग के चार पदों के लिए अब तक के बैच, एससी वर्ग की जनरल श्रेणी के 20 पदों के लिए वर्ष 2006 बैच, बीपीएल वर्ग चार पदों के लिए वर्ष 2010 बैच, जबकि फ्रीडम फाइटर आश्रितों के लिए आरक्षित एक पद के लिए अब तक के बैच को  बुलाया जाएगा।

वहीं एसटी वर्ग के सामान्य वर्ग के चार पदों पर भर्ती काउंसिलिंग के लिए वर्ष  2005, बीपीएल वर्ग के एक पद के लिए 2010 बैच के  अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

शिक्षकों की ऑनलाइन चर्चा,  106 शिक्षकों ने ऑनलाइन बैठक में लिया भाग

निजी संवाददाता, झंडूता
झंडूता खंड के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, केंद्रीय मुख्य शिक्षकों एवं अध्यापकों की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। खंड स्त्रोत समन्वयक अतुल शर्मा ने बताया कि बैठक में खंड के 106 शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक में राज्य समन्वयक नई शिक्षा नीति 2020 शिव कुमार शर्मा, उप निदेशक शिक्षा महेंद्र धीमान, जिला परियोजना अधिकारी डाइट जुखाला राकेश पाठक, प्रवक्ता के रूप में सोमदेव कालिया, कुलदीप शर्मा, प्रकाश सांख्यान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डाला। खंड स्त्रोत समन्वयक प्राइमरी मनजिंद्र सिंह ने अध्यापकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आधारित अध्यापकों के लिए होने वाली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। खंड स्त्रोत समन्वयक अतुल शर्मा ने पाठशाला प्रमुखों को वर्ष 2020-21 के लिए दी जाने वाली ग्रांट की जानकारी भी दी। इस अवसर पर 165 लोगों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App