कैप्टन प्रीतम सर्वसम्मति से चुने कांगड़ा बैंक के निदेशक

By: कार्यालय संवाददाता। बंगाणा Sep 24th, 2020 12:22 am

बंगाणा-राज्य सरकार अधिकृत कांगड़ा बैंक के निदेशक के चुनाव में अंब जोन ने बड़ा इतिहास रच दिया है। कुटलैहड़ भाजपा मंडल के महामंत्री एवं भूतपूर्व सैनिक कैप्टन प्रीतम डडवाल को निर्विरोध कांगड़ा बैंक का निदेशक बनाया गया है। बताते चले कि 17 सितंवर तक अंतिम नॉमिनेशन तिथि तक छह उम्मीदवारों ने ताल ठोक दी थी। बडे़-बडे़ धुरंधर मैदान में उतर गए थे, लेकिन 23 सितंबर को नाम वापिसी पर केवल कैप्टन प्रीतम डडवाल का नाम शेष बचा था। कैप्टन प्रीतम डढवाल को निर्विरोध कांगड़ा बैंक का निदेशक चुन लिया गया।

कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांगड़ा बैंक के चुनाव के लिए भाजपा नेता एवं वालीबाल फेडरेशन के राज्य सचिव मदन राणा एवं हिमफेड के निदेशक चरणजीत शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया। कांगड़ा बैंक के नव नियुक्त निदेशक कैप्टन प्रीतम डढवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी हर व्यक्ति ओर हर कार्यकर्ता की पार्टी है। इसका सारा श्रेय कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर को जाता है। जिन्होंने हर छोटे बडे़ कार्यकर्ता की पहचान करके मुझे यह बड़ा दायित्व दिया है। वह कैबिनट मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार प्रकट करते है।

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नव नियुक्त निदेशक डडवाल को फोन पर दी बधाई

पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कांगड़ा बैंक के नव नियुक्त निदेशक कैप्टन प्रीतम डडवाल को फोन के माध्यम से बधाई दी। कंवर ने कहा कि कैप्टन प्रीतम डडवाल पार्टी के वरिष्ठ नेता है। हर कार्यकर्ता को पार्टी सम्मान देती है। यही भाजपा पार्टी की निशानी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App