कश्मीर में दो आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद, शोपियां में आतंकी हमला

By: एजेंसियां —अनंतनाग Sep 25th, 2020 1:24 pm

अनंतनाग — जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और नकदी बरामद की है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह, नौ राष्ट्रीय राइफल्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैनिकों ने गुरुवार रात काजीगुंड में राजमार्ग पर एक संयुक्त नाका स्थापित किया था। इसी दौरान सुरक्षा बलों ने एक कार को रोक कर दो संदिग्ध आतंकवादियों को दो स्वचालित राइफल, एक पिस्तौल, आठ मैगजीन, 400 से अधिक गोलियों और ग्रेनेड सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने बताया कि यह अब तक पता नहीं चल सका है कि हथियार और गोला बारूद की यह खेप तस्करी के लिए जम्मू से लायी गयी थी या किसी अन्य जगह से। कार को भी जब्त कर लिया गया है और इस संबंंध में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है।

शोपियां स्थित मिनी सचिवालय में तैनात सुरक्षा बलों पर आतंकवादी हमला

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिला में मिनी सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से हमला किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर अचानक हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि सचिवालय में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूत्रों ने बताया कि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और पुलिस के जवानों को तुरंत इलाके में तैनात कर दिया गया। आतंकवादियों को पकडऩे के लिए बड़े पैमाने पर घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App