खाल खड्ड पर पुल बनाने को आवाज

By: Sep 28th, 2020 12:19 am

सलेटी-भिंडला सड़क से गुजरने वाले लोगों ने सरकार से लगाई फरियाद, बाढ़ आने से हादसे का खतरा

स्टाफ रिपोर्टर-गरली-जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सलेटी से भिंडला लगभग तीन किलोमीटर संपर्क सड़क जो कि जिला कांगड़ा के अंतिम छोर पर है और जिला ऊना को जाने के लिए एक शार्टकट मार्ग है, लेकिन उक्त सड़क के शुरू में ही सलेटी से खाल गांव से निकलती हुई एक खड्ड पड़ती है।  वहीं, बरसात के मौसम में बारिश होने पर इस खड्ड में काफी पानी आ जाता है। फलस्वरूप आवागमन ठप हो जाता है। मार्ग बंद होने के कारण कामकाजी लोगों और शिक्षार्थियों को जान जोखिम में डालकर पैदल खड्ड पार करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार उक्त सड़क हाल ही में पक्की की गई थी, लेकिन सड़क का तकरीबन तीन सौ मीटर हिस्सा फोरेस्ट क्लीयरेंस न होने के कारण अभी भी कच्चा ही है।

 पंचायत समिति सदस्य राणो देवी, ग्राम पंचायत प्रधान कुड़ना पूर्ण चंद, उपप्रधान संसार चंद, सरड़ डोगरी प्रधान रूप कुमार, पुनणी प्रधान पवना देवी, उपप्रधान राजेंद्र सिंह, शिव शक्ति युवा क्लब पुनणी, जगदीश, विक्की, जोगिंद्र, राकेश कुमार व छोटू जस्याल सहित तमाम स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से गुहार लगाई है कि सलेटी-भिंडला सड़क के शेष बचे हुए कच्चे हिस्से को पक्का करने के साथ-साथ उक्त सड़क के बीच पड़ती खड्ड पर पुल का निर्माण करवाया जाए, ताकि बरसात के दिनों में भी आवागमन में असुविधा न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App