केएमवी में सरस्वती पूजन समारोह, नई छात्राओं का ऑनलाइन परंपरागत ढंग से स्वागत

By: निजी संवाददाता— जालंधर Sep 20th, 2020 12:03 am

जालंधर-भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय जालंधर में 135वें सरस्वती पूजन समारोह का ऑनलाइन आयोजन हुआ। उल्लेखनीय है कि सरस्वती पूजन विद्यालय का प्रतिष्ठित समारोह है और विद्यालय की स्थापना से ही इसकी परंपरा का अभिन्न हिस्सा है। इसमें नए शैक्षिक सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं का स्वागत किया जाता है और छात्राएं मां सरस्वती की पूजा कर ज्ञान की देवी का आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।

इस समारोह में संतोख सिंह चौधरी, मैंबर पार्लियामेंट मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए तथा चंद्रमोहन, प्रधान आर्य शिक्षा मंडल द्वारा इस समारोह की अध्यक्षता की गई। इसी के साथ सुषमा चावला, वाइस प्रेजिडेंट केएमवी मैनेजिंग कमेटी तथा आलोक सोंधी, जनरल सेक्रेटरी ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। सरस्वती पूजा के साथ विद्यालय के परंपरागत गीतों के साथ नई छात्राओं का स्वागत किया गया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समारोह में वर्चुअल रूप से उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया और उन्हें कॉलेज की शिक्षा के साथ को-करिकुलर एवं स्पोर्ट्स आदि के क्षेत्र में उपलब्धियों के साथ कोविड महामारी के दौरान केएमवी द्वारा निभाई गई अहम सामाजिक भूमिका से भी अवगत करवाया। उन्होंने इंडिया टुडे मैगजीन तथा आउटलुक मैगजीन द्वारा केएमवी को मिली टॉप रैंकिंग को कालेज की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि कन्या महाविद्यालय भारत की बेटियों को सशक्त करके राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर अपनी पहचान बनाने में समर्थ करते हुए अग्रसर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App