कृषि अधिनियमों के खिलाफ हल्ला बोल, India gate के पास ट्रैक्टर को लगाई आग

By: एजेंसियां — नई दिल्ली Sep 28th, 2020 11:34 am

नई दिल्ली — कृषि से संबंधित अधिनियमों के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार की सुबह यहां इंडिया गेट के पास एक ट्रैक्टर को आग लगा दी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार करीब 15 से 20 लोग इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे। इस दौरान लोगों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। आग पर हालांकि काबू पा लिया गया है और ट्रैक्टर को भी मौके से हटा दिया गया है। इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने पुराने ट्रैक्टर को एक वाहन में लादकर यहां लाए और इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर को नीचे उतारकर उसमें आग लगा दी।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाने के अलावा कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के समर्थन में भी नारेबाजी की। गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में किसानों और विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि सुधारों से संबंधित अधिनियमों को रविवार को मंजूरी दे दी थी। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही कृषि सुधारों से संबंधित अधिनियम – ‘कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020Ó तथा ‘कृषक (सशक्तीकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन एवं कृषि सेवा करार अधिनियम 2020Ó देश में लागू हो गये।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App