कुल्लू में कोरोना के पांच नए केस

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, मनाली Sep 22nd, 2020 12:20 am

जिला में नहीं थम रहा कोविड का कहर, लोगों में हड़कंप, 467 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

मनाली-कुल्लू जिला में सोमवार को पांच नए मामले कोरोना के सामने आए हैं।  जिला में अब तक 467 कुल मामले कोरोना के दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें  122 अभी भी एक्टिव चल रहे हैं, जबकि 340 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा कुल्लू में कोरोना से पांच लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।   उल्लेखनीय है कि सेब सीजन की शुरुआत में ही जिला में कोरोना का कहर बरपना शुरू हो गया था और इनमें से अधिकतर मामले बाहरी राज्यों से सेब सीजन के लिए जिला में पहुंच प्रवासी मजदूरों के हैं।

ऐसे में प्रशासन के लिए जहां सेब सीजन को सफलता पूर्वक अंजाम देना एक चुनौती बना हुआ है, वहीं कोरोना का कहर अभी भी जिला में लगतार बरस रहा है। हालांकि ओल्ड मनाली की बुजुर्ग महिला की नेरचौक मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है। सीएमओ कुल्लू डा. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि नेरचौक मेडिकल कालेज से यह सूचना कुल्लू प्रशासन को दी गई कि महिला का निधन उपचार के दौरान यहां हो गया है। उधर, मनाली प्रशासन ने ओल्ड मनाली के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तबदील कर दिया, जबकि कुछ क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App