.कुल्लू में कोरोना से आठवीं मौत

By: Sep 28th, 2020 12:29 am

जिला में बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, किडनी और सांस की बीमारी से ग्रस्त था मरीज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, मनाली-कुल्लू में कोरोना से 58 वार्षिय व्यक्ति की मौत हो गई है। जिला में यह आठवीं मौत है। ऐसे में लोगों में जहां हड़कंप का माहौल है, वहीं अब कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो कुल्लू जिला में अब तक 572 कोरोना के कुल मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 384 लोग कोरोना से जंग जीतने में भी कामयाब रहे हैं। यही नहीं जिला में अभी भी 181 कोरोना के एक्टिव केस चल रहे हैं। लिहाजा कोरोना की दहशत अब लोगों के चेहरों पर साफ दिखने लगी है। रविवार को जिला में कोरोना से आठवीं मौत की जैसे ही सूचना लोगों को भी हड़कंप का माहौल पैदा हो गया। लोगों का कहना है कि पहले तो कोरोना के संक्रमित होने के ही मामले सामने आ रहे थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी जिला में अब बढ़ने लगा है।

ऐसे में उनकी चिंता और बढ़ गई है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रविवार को जिस व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है, वह किडनी और सांस की बीमारी से ग्रस्ति थे और उनका उपचार भी चंडीगढ़ से चल रहा था। ऐसे में कोरोना की चपेट में आने के बाद उनकी तबीयत भी काफी बिगड़ गई थी। बताया जा रहा है कि वह तीन दिन पूर्व ही चंडीगढ़ से वापस भुंतर लौटा था और इस बीच ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और परिजनों ने उसे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई है। इस दौरान व्यक्ति का कोरोना सैंपल भी लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट व्यक्ति की मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई है। चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू डा. नीना लाल ने बताया कि मृतक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। रविवार को जहां कोरोना से आठवीं मौत होने की जैसे ही सूचना लोगों को मिला चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।  उधर, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खतरे को ध्यान में रख सभी सावधानियां बरतें। मास्क का इस्तेमाल जरुर करें साथ भीड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App