कुत्ते से कटवाने पर क्रॉस केस दर्ज

बड़सर में पेश आया वाकया, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

बड़सर-पुलिस थाना बड़सर के तहत कुत्ते से कटवाने को लेकर क्रॉस केस दर्ज हुआ है। दोनों की पक्षों ने अपने अलग-अलग बयान दर्ज करवाए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता गांव गाउंड ने मामला दर्ज करवाया है कि 27 सितंबर की शाम के समय इसके पड़ोस के बच्चे इनके कुत्ते को पत्थर मार रहे थे। जब इसने उन्हें पत्थर मारने से रोका तो उन्होंने अपनी माता को बताया जो इसी बात को लेकर इसके घर आई और इसके साथ लड़ाई-झगड़ा करने लगी।

उसी समय शिकायतकर्ता का बेटा कुत्ता घुमाकर आ रहा था। लड़ाई-झगड़े को देखकर कुत्ता पड़ोसियों पर झपट पड़ा और उनकी लड़की को कुत्ते के नाखुन लग गए। वहीं दूसरे पक्ष शिकायतकर्ता निवासी गांव गाउंड ने शिकायत दर्ज करवाई है कि इसके इसके बेटे ने कहा कि जो इनके पड़ोस में कुत्ते वाला घर है वह इसे कह रहे हैं यहां से मत जाया करो तथा अपने घर में खेला करो। इस बारे पड़ोसी से बात करने गई, तो इसकी पड़ोसी ने इस से गाली-गलौज व लड़ाई-झगड़ा किया तथा उसके बेटे ने कुत्ता छोड़ दिया, जिसने इसे काट लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।