लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ी सोने-चांदी की चमक

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच घरेलू स्तर पर सोने-चाँदी लगातार दूसरी साप्ताहिक तेजी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना वायदा पिछले सप्ताह 396 रुपये यानी 0.77 प्रतिशत की मजबूती के साथ सप्ताहांत पर बाजार बंद होते समय 51,715 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोना मिनी वायदा भी 0.72 प्रतिशत चढ़कर 51,764 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।  चाँदी वायदा 611 रुपये यानी 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,877 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा।

हालाँकि नवंबर का चाँदी मिनी वायदा 60 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 67,844 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।समीक्षाधीन सप्ताह में लंदन में सोना हाजिर 9.95 डॉलर चमककर सप्ताहांत पर 1,950.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी नौ डॉलर की बढ़त के साथ 1,957.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर चढ़कर सप्ताहांत पर 26.79 डॉलर प्रति औंस बिकी।