लाहुल में एक साथ चुनाव संभव नहीं

By: विशेष संवाददाता—शिमला Sep 30th, 2020 12:01 am

टनल शुरू होने के बाद भी संशय, दिसंबर में शेड्यूल बना, तो उम्मीद

अटल टनल के चालू हो जाने क बाद भी लाहुल में पंचायती राज संस्थाआें के चुनाव अन्य जिलों के साथ नहीं हो सकेंगे। एक संभावना राज्य चुनाव आयोग के पास जरूर है कि 15 से 31 दिसंबर के बीच यदि चुनाव करवा दिए जाएं, तो शायद लाहुल में भी चुनाव हो जाएं, परंतु ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है। ऐसे में अमूमन जिस तरह से गर्मियों के महीने में लाहुल में चुनाव होते हैं, तो उसी समय पर यह चुनाव करवाए जाएंगे। तीन अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरंग का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद तय है कि लाहुल-स्पीति साल भर शेष दुनिया से जुड़ा रहेगा। अभी  साल में चार से छह महीने यह कटा रहता है। राज्य में पंचायती राज व शहरी निकायों के चुनाव होने हैं, तो ऐसे में एक सोच सामने आई है कि लाहौल के स्नो बाउंड एरिया में भी एक साथ ही चुनाव हो जाएं।

 इस पर राज्य चुनाव आयोग विचार तो रखता है, परंतु यह कितना संभव हो पाएगा, यह बाद में ही पता चलेगा। लाहुल की 40 पंचायतें, जिसमें उदयपुर भी शामिल है, वहां पर वैसे ही रास्ता कटा रहता है। हालांकि रोहतांग के बंद हो जाने से ज्यादा दिक्कत थी, मगर फिर भी बर्फबारी के दिनों में आगे दिक्कत रहती है। ऐसे में दिसंबर के अंत तक यदि चुनाव की तारीख घोषित हो जाती है, तो शायद उम्मीद बढ़ जाएगी, मगर जनवरी में लाहुल की पंचायतों के चुनाव नहीं करवाए जा सकेंगे। वहां पर अत्यधिक बर्फबारी होती है। अटल सुरंग के निर्माण से एक बड़ी उम्मीद भविष्य के लिए जगी है, क्योंकि जो बाधाएं इस बार देखी जाएंगी, उनको धीरे-धीरे दूर किया जा सकेगा। हर बार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव स्नो बाउंड एरिया में गर्मियों के महीने में ही होते हैं। मई व जून में अलग से वहां पर चुनाव करवाने पड़ते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App