लैमन ग्रास की चाय पीने से हर बीमारी दूर

By: नगर संवाददाता-पालमपुर  Sep 30th, 2020 10:35 am

विश्व हृदय दिवस पर रोटरी क्लब पालमपुर ने सैर कर रहे लोगों को बांटे मास्क

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर रोटरी क्लब पालमपुर के सदस्यों ने पांच किलोमीटर ब्रिस्क प्रातःकालीन भ्रमण किया तथा लोगों को कोविड काल में भ्रमण की महत्त्वता बारे भी जागरूक किया। रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. आदर्श कुमार ने कहा कि भ्रमण के दौरान लोगों को रोटरी क्लब द्वारा बनाए गए मास्क भी दिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष डा. आदर्श कुमार जो पशुचिकित्सा एवं विज्ञान कालेज के विभागाध्यक्ष भी हैं ने बताया कि उनके क्लब द्वारा सभी सदस्यों और उनके पड़ोसियों को लेमन ग्रास के प्लांट्स दिए गए। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि लेमन ग्रास की चाय पीने से हर प्रकार की शारीरिक बीमारियां जैसे ब्लड प्रेशर, ऑक्सीडेशन, फ्लू, कोल्ड, बुखार, अपच, गाउट व स्ट्रैस कोई भी शारिरिक दर्द और यहां तक कि कैंसर को भी ठीक करता है।

इसके सेवन से शरीर के सभी अंग जैसे हार्ट, लीवर, पेनक्रियाज किडनी की सफाई होती है।  घर के बाहर अगर इस पौधे को लगाया जाए, तो यह मच्छरों को भी भगाने में मदद करता है।   मंगलवार के प्रातःकालीन भृमण में पूर्व रोटरी जिला गवर्नर सुनील नागपाल,  रोटरी आई हास्पिटल मारंडा के मुख्य प्रबंधक राघव शर्मा, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष चंचल शर्मा, पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष संजीव बाघला, सचिव ऋषि संग्राय, डा. राजेश सूद, डा. अरुण व्यास, सुभाष जगोता व पंकज जैन उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App