मां चामुंडा के दरबार में भक्तों की भीड़, मंदिर प्रशासन ने किए कोरोना से निटपने के पुख्ता प्रबंध

By: निजी संवाददाता— चामुंडा Sep 20th, 2020 1:02 pm

चामुंडा — प्रदेश सरकार द्वारा पहले धार्मिक स्थल और उसके बाद प्रदेश के सभी बॉर्डर खोल दिए गए हैं। ऐसे में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में रविवार को सुबह से ही माता के दरबार में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। सबसे पहले मंदिर प्रशासन द्वारा थर्मल स्कैनिंग के साथ प्रत्येक श्रद्धालु की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। गृह रक्षकों द्वारा सभी को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने ब मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मंदिर को प्रवेश करते ही हाथ धोने के लिए हैंड वॉश तथा पैर धोने के लिए गुरुद्वारे जैसे तालाब की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही जगह जगह पर सेनेटाइजर रखे गए हैं, ताकि करोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके। वहीं, मंदिर के अंदर प्रसाद ले जाने व बांटने पर पाबंदी लगाई गई है।

मंदिर-बॉर्डर खुलते ही शिरगुल महाराज के दर्शनों को पहुंचने लगे भक्त
नौहराधार — हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर खुलने के बाद पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का आना शुरू हो गया है। सिरमौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चूड़धार में जिला सिरमौर, शिमला व सोलन के आराध्य देव शिरगुल महाराज के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने जाना शुरू कर दिया है। जिन लोगों को पैदल चलने की क्षमता है, वही लोग आजकल चूड़धार की यात्रा पर निकल रहे है, क्योंकि सुबह 7 से लेकर शाम 4 बजे तक ही मंदिर के कपाट खुले रहते हैं। 4 बजे के बाद मंदिर पूर्णयता बंद रहता है। जो लोग एक दिन में चढ़ाई नही चढ़ पाते हैं, वे मंदिर के आसपास टेंट लगाकर रह रहे हैं। इसके अलावा हरिपुरधार में स्थित मां भंगायणी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App