मेहनत के दम पर बने मंझे हुए कारोबारी

अर्थ एवं रोजगार सृजकों का सम्मान समारोह स्वदेशी जागरण मंच कुल्लू में वेबर्ना द्वारा किया गया। स्वदेशी जागरण मंच के गौतम राम कश्यप ने बताया कि इसमें जिला के भीतर ऐसे चार अर्थ एवं रोजगार सृजकों का चयन किया गया, जिन्होंने इस कार्य को बिल्कुल निचले स्तर से शुरू कर आज एक अच्छे कारोबारी के बतौर में अपने आप को स्थापित किया है। जिसके तहत इस जिला में मूरत राम ठाकुर ने कुल्लू में टोपी मफलर का पंचाली हथकरघा प्रदर्शनी गृह के रूप में स्थापित किया हुआ है।  इन्होंने इस कारोबार में जिला में 25 कामगारों को रोजगार दिया हुआ है। इससे उन्होंने इस प्रकार से यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रेम गुप्ता इनका मणिकर्ण में होटिलियर के कारोबार कार्य शुरू किया। सबसे पहले इन्होंने यहां पर अपना छोटा से गेस्ट हाउस का काम नरोतम ठाकुर के साथ मिलकर कारोबार शुरू किया। इसके उपरांत उन्होंने यहीं पर अपना एक होटल खरीदा। इसके साथ ही इन्होंने  दो और होटल लीज पर लिए।

आजकल इनके पास 50 लोग काम कर रहे हैं इन्होंने इस कोरोना महामारी के दौरान भी इन्हें काम दिया। अरुण कंबोज जो कि बचपन से ही अपने कारोबार करने का विचार कर रहे थे कालेज की पढाई के उपरांत इन्होंने अपना केवल का कारोबार कुल्लू शहर में शुरू किया। उन्होंने आजकल फाइबर ऑप्टिक तकनीक से इस केवल का प्रसारण जिला के विभिन्न गांव में किया तथा कुल्लू शहर में भी इनका केवल का प्रसारण लगभग 4500 घरों तक अपनी सेवाएं देते हैं इस कार्य हेतु उन्होंने 20 लोगों को रोजगार प्रदान किया गया है। इस तरह से इन्होंने तीनों स्वदेशी स्वावलंबन व आर्थिक एवं रोजगार सृजन करके अपना व अपने परिवार तथा इन कामगारों की आर्थिकी सुदृढ़ की। इससे देश व प्रदेश की आर्थिक स्थिति भी सुधार हो सकता है। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप माननीय कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच व सतीश अखिल भारतीय सह संगठक स्वदेशी जागरण मंच ने  कहा कि हमें अपने स्थान जिला के अंदर जो भी स्वदेशी की वस्तुओं को प्रोत्साहन देना चाहिए जिससे अपने स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मौका दिया गया है।

इसके साथ ही उतर क्षेत्र के संयोजक  विजय वत्स ने इस वेबिनार कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रान्त सह संयोजक गौतम कश्यप व प्रांत सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। इस वेबिनार कार्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें स्वदेशी जागरण मंच व अन्य संगठनों के कार्याकर्ताओं ने भी भाग लिया। इसमे विभाग संयोजक हरीश गौतम,  जिला संयोजक तेजराम, जिला सह संयोजक  डोले राम,  देव चंद, नारायण मंहत, पिंगला ठाकुर व महिला सह प्रमुख कुमारी शशि वर्मा तथा जिला के अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।