मंडी में चार अध्यापकों पर बरसे इनाम

By: कार्यालय संवाददाता-मंडी Sep 22nd, 2020 7:10 am

स्काउट एंड गाइड्स एसोसिएशन ने मैसेंजर ऑफ  पीस अवार्ड-2020 से किया सम्मानित

मंडी-समाज में निरंतर भलाई व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जिला मंडी भारत स्काउटस एवं गाइडस एसोसिएशन की ओर से मैसेंजर ऑफ पीस अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से स्काउटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए व समाज के साथ मिलकर वैश्विक शांति के लिए कार्य करने हेतू इस सम्मान को दिया जाता है। इस वर्ष कोविड वैश्विक संकट के चलते भी इसका आयोजन साधारण तौर पर किया गया, जिसमें शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरेंद्र पॉल शर्मा ने प्रधानाचार्य व वाइस प्रेजिडेंट भारत स्काउट एवं गाइडस एसोसिएशन सोहन लाल गुप्ता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइडस) शकुंतला शर्मा, शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा व संयुक्त सचिव श्रुति को सम्मानित किया।

इसके अलावा उपनिदेशक ने अंकुश ठाकुर को दूरभाष पर बधाई संदेश देकर विभिन्न कार्यों में योगदान देने के लिए हौंसला बढ़ाया व कार्यालय में आकर अपना सम्मान चिन्ह प्राप्त करने व भेंट करने संबंधी संदेश दिया। उपनिदेशक ने चारों सम्मानितों को अपनी  बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग से संबद्ध शिक्षक व गैर शिक्षक न केवल शिक्षा से संबंधित  विभिन्न क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं अपितु समाज को जगाने व हर क्षेत्र में योगदान देकर समाज की भलाई में निरंतर प्रयासरत हैं । ये चारों इसका जीता जागता प्रमाण है, साथ ही उन्होंने शिक्षक व गैर शिक्षक भी समाज हितए देश हित व वैश्विक हित के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करें। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) देवकीनंदन ने सभी सम्मानित सदस्यों को अपनी बधाई एवं शुभ कामनाएं दीं व सभी से स्काउटिंग गतिविधियों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की। वहीं सोहन लाल गुप्ता, शकुंतला शर्मा, अंकुश ठाकुर व श्रुति ने शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा सुरेंद्र पॉल शर्मा जिला भारत स्काउटस एवं गाईडस एसोसिएशन मंडी व विशेष रूप से जिला संगठन आयुक्त देवकीनंदन का आभार व्यक्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App