जिला मंडी के पड्डल मैदान में सेना भर्ती, इन जिलों के युवाओं के लिए हरी वर्दी पहनने का सुनहरा मौका

By: कार्यालय संवाददाता — शिमला Sep 1st, 2020 12:01 pm

कार्यालय संवाददाता — शिमला
जिला मंडी के पड्डल मैदान में छह अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जिला शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर के युवा भाग ले सकते है। निदेशक सेना भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरुष), सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स गु्रप)(पुरुष) और सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एन ए) (पुरुष) पदों के लिए होगी।

उन्होंने बताया कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी छह अगस्त, 2020 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर देखें। उल्लेखनीय है कि जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 16 फरवरी को जारी अधिसूचना के तहत पहले पंजीकृत हो चुके है, उनको भी दोबारा पंजीकरण करना है। उन्होंने उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि दलाल और धोखेबाज लोगों से दूर रहें और नशीले पदार्थों के सेवन से बचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App