मणिकर्ण में अग्निकांड, लाखों का Home पल भर में राख, आठ लोगों की छिन गई छत

By: कार्यालय संवाददाता — कुल्लू Sep 26th, 2020 1:58 pm

कुल्लू — जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की शाट पंचायत में शनिवार को भीषण अग्निकांड हुआ। कुफरीधार गांव में भड़की आग ने अढ़ाई मंजिला मकान राख कर दिया। बताया जा रहा है कि घर की छत पर एकाएक आग लग गई और धुआं उठता देख लोगों तुरंत बेकाबू लपटें बुझाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते वीरभद्र, युवराज और सोमनाथ का पूरा मकान राख हो गया और आठ सदस्यों का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया। हालांकि आग की सूचना मिलते ही कुल्लू से अग्निशमन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे पर बकाबू लपटें सब कुछ चाट गईं। आग से सात लाख के नुकसान की रिपोर्ट है। गांव वालों ने पीडि़तों की मदद को जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

आसमानी फायरिंग से खेतों में बिछ गया धान, गोपालपुर के किसान परेशान
गोपालपुर – धान की बंपर फसल पर आसमानी फायरिंग से किसान टेंशन में आ गए हैं। शुक्रवार रात को गोपालपुर, नगरी, चचियां,लाहला और दराटी आदि गांव में रात को जोरदार आसमानी धमाकों के साथ हुई बारिश ने किसानों की बेहतर पैदावार की उम्मादों पर पानी फेर दिया। बारिश की मार से धान खेतों में बिछ गया है। किसान दीप, जगदीश, पप्पू और बिशन दास का कहना है कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी थी समय-समय बारिश होने के कारण वे बंपर फसल की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन शुक्रवार रात हुई बारिश ने सारे सपने तोड़ दिए हैं। बारिश के कारण दिन भर खेतों में लहलहा रही धान की फसल रात को हुई बारिश के बाद अब खेतों में पूरी तरह से बिछ गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App