मंत्री मार्कंडेय ने तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग Sep 6th, 2020 12:20 am

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने शनिवार को लाहुल दौरे के दौरान केलांग में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि संभवतः  29 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। इस लिए तैयारियां पूरे जोर से चल रही हैं। टनल का कार्य भी सीमा सड़क संगठन द्वारा अंतिम चरण में है, जिसके बाद लाहुल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा।

इस लिए हमें पर्यटन की दृष्टि से विकास कार्य को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इससे पहले उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे के कार्यक्रम को लेकर सभी को अवगत कराते हुए बताया कि नौ को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस संबंध में लाहुल का दौरा कर सकते हैं। इसके बाद मंत्री मार्कंडेय ने तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र उदयपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही यहां पर नए ट्रेड शुरू किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App