माता-मलूणा मार्ग की आधारशिला रखी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 22nd, 2020 6:10 am

सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को सड़क का किया भूमि पूजन; रस्म पूरी होते ही काम जोरों पर, लोगों को मिलेगी सुविधा

चंबा-सदर विधायक पवन नैयर ने सोमवार को सूही माता-मलूणा मार्ग का भूमि पूजन कर विधिवत तरीके से आधारशिला रखी। इस साढ़े तीन किलोमीटर लंबे मार्ग पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। सोमवार को भूमि पूजन की रस्म के साथ ही सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनयना के समाधि स्थल मलूणा के लिए लोग लंबे अरसे से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने जनपद के लोगों की भावनाओं को मान देते हुए सड़क निर्माण की तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद काम आरंभ किया गया है। पवन नैयर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास में सड़कों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने लोगों से एक बार फिर आहवान करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में आड़े आने वाली निजी भूमि को स्वेच्छा से लोक निर्माण विभाग के नाम करें। उन्होंने कहा कि सदर हल्के में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

जहां लोग सहयोग के लिए खुद आगे आ रहे हैं उन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कार्य तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद आरंभ करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सदर हलके में सड़कों के निर्माण कार्य पर करीब तीन सौ करोड की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने विरोधियों को आडे हाथों लेते हुए कहा कि वे भाजपा कार्यकाल में हो रहे विकास कार्य को पचा नहीं पा रहे हैं। भाजपा सरकार जनहित के कार्यों को तवज्जो दे रही है तो विरोधियों को राजनीतिक चमकाने की पडी हुई है। उन्होंने कहा कि चंबा में अब विकास धरातल पर दिख रहा है। इस मौके पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जीत सिंह ठाकुर, एसडीओ चंद्रमोहन, जलशक्ति विभाग के एसडीओ जितेंद्र शर्मा, नगर परिषद की अध्यक्ष नीलम नैयर, पार्षद सीमा कश्यप, धीरज बडयाल, आरओ वन विभाग जर्म सिंह, वरिष्ठ नागरिक मेजर एससी नैयर व राजपूत कल्याण सभा के पदाधिकारियों के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App