मिस हिमाचल से धमाल मचाने वाली काजल ने किया एक और धमाका, इस नई एलबम दीवाना हुआ हर कोई

दिव्य हिमाचल की मिस हिमाचल प्रतियोगिता में प्रदेश भर में रनर अप का खिताब हासिल कर सबको अपनी ओर आकर्षित करने बाली ज्वालामुखी की काजल शर्मा आजकल हिंदी पंजाबी और पहाड़ी गीतों के एल्बम में छाई हुई है हाल ही में उसने साथों  खास म्यूजिक एल्बम में गायक बब्बी सरान के साथ अपनी जोरदार केमिस्ट्री दिखाते हुए शानदार अभिनय के बल पर तहलका मचा दिया है यूट्यूब पर दर्शकों द्वारा इस पंजाबी एल्बम को पसंद किया जा रहा है उनके समर्थकों द्वारा उनको बधाइयां दी जा रही हैं इस पंजाबी गीतों के एल्बम को शुभम मेहरा ने निदेशन दिया है इस एलबम की शूटिंग लुधियाना के मंडी गोविंदगढ़ में की गई है और बहुत ही सुंदर दृश्य इस एल्बम में फिल्माए गए हैं जिसमें इस पंजाबी जोड़ी को लोगों की बड़ी सराहना मिल रही है बब्बी सरान के गाए हुए गीत पर लोग खूब रोमांचित हो रहे हैं दोनों ही कलाकारों ने बेहद उम्दा भूमिका निभाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है

इस संदर्भ में ज्वालामुखी की काजल शर्मा से जब  संपर्क किया गया तो उसने बताया आज तक लगभग 13 हिंदी पहाड़ी और पंजाबी गीतों के एल्बम में काम कर चुके हैं और एक और पंजाबी एल्बम की हाल ही में मोहाली में शूटिंग करके घर लौटी है बहुत जल्दी वह एलबम भी लोगों तक पहुंचेगी इसके अलावा पंजाबी में तीन और गीतों के एल्बम बनाने के लिए कांटेक्ट किया गया है जिसके लिए भी बहुत जल्दी शूटिंग पर निकलेगी उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी का साया छाया हुआ है ऐसे में बहुत एहतियात बरतनी पड़ती है और शूटिंग के लिए भी समय निकालना पड़ता है

अपने घर में रियाद करनी पड़ती है फिजिकल फिटनेस रखनी पड़ती है खान.पान पर ध्यान रखना पड़ता है और सबसे विशेष अपने आप को संतुलित रखना पड़ता है उन्होंने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र कुमार शर्मा और माता रीता शर्मा का उन्हें बहुत ही ज्यादा सहयोग और आशीर्वाद मिलता है उनके आशीर्वाद से ही वे आज इस तरह से आगे निकल पाई हैं और वह अपने माता.पिता का नाम रोशन करना चाहती हैं उनका मुख्य उद्देश्य पंजाबी और हिंदी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखाने का है और वह फिल्म स्टार बनना चाहती हैं ताकि अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।उसके भाई बहन भी उसको फॉलो करते हैं।