मॉडल गांव में विकसित होगा गुवाड़ी

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Sep 24th, 2020 12:22 am

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बोले एक करोड़ की राशि होगी खर्च

चंबा-विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि हिमगिरि के गुवाड़ी गांव को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत एक करोड़ रुपए की राशि खर्च करके मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आदर्श गांव के सभी घरों का डिजाइन बेहतरीन पहाड़ी शैली में एक समान रहेगा। इसके अलावा गांव न केवल संपर्क सड़क सुविधा से जुड़ेगा बल्कि गांव में सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी, जिनमें पार्क इत्यादी सुविधा भी शामिल रहेगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में आदर्श गांव के 22 घरों के लिए 42 लाख रुपए की राशि स्वीकृत हो चुकी है। इस पूरी योजना में कंवर्जेंस भी शामिल की जाएगी ताकि सही मायनों में यह आदर्श गांव पूरे हिमाचल के लिए एक मॉडल बन कर उभरे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि तय की गई समय अवधि के भीतर इस योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाया जाएगा। वह बुधवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हिमगिरी, चीह, आयल, बणतर और पंजेई पंचायतों के लिए कुछ वर्ष पूर्व शुरू की गई जो योजना लंबित थी उनके निर्माण दोबारा शुरू करवा दिए गए है। इसके निर्माण पर दो करोड़ की राशि खर्च होगी और इसे अगले वर्ष मई के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने चेची गांव के लिए भी अलग पेयजल स्कीम देने की बात कही।

इस स्कीम के निर्माण पर 25 लाख की लागत आएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हिमगिरी क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत 1356 घरों में पेयजल नल की सुविधा मुहैया की जा रही है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि गुवाड़ी, कलोग और चीह के लिए भी संपर्क सड़कें बहुत जल्द बनकर तैयार होंगी, जिनका शिलान्यास कर दिया गया है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने युवा वर्ग और खेल सुविधाओं को लेकर कहा कि हिमगिरि क्षेत्र दंगल और बेहतरीन पहलवानों के लिए भी जाना जाता रहा है। हिमगिरि में दंगल की अपेक्षित सुविधाएं स्थापित करने के लिए पांच लाख की राशि खर्च की जाएगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि सुखधार में बैंक की शाखा खोलने की मांग पर मामला उठाया गया था, जोकि प्रगति पर है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत नवजात कन्याओं की माताओं को गिफ्ट किटें और जिला प्रशासन की तरफ  से जारी बधाई पत्र भी प्रदान किए। इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र जरयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जगदीश राणा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विकास बक्शी, तीसा पंचायत समिति अध्यक्ष देवकी देवी व तहसीलदार प्रकाश ठाकुर के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App