देश में 57 लाख से ज्यादा बीमार, पांचवें दिन भी ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक

By: एजेंसियां - नई दिल्ली Sep 24th, 2020 12:06 am

देश में बुधवार को कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर 57 लाख से पार हो गई। वहीं अब तक 46 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और 90 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। उधर, लगातार पांचवें दिन कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही और पिछले 24 घंटों के दौरान 89 हजार से अधिक लोगों ने इस महामारी को मात दी, जिससे सक्रिय मामलों में और गिरावट दर्ज की गई तथा यह महज 17.15 प्रतिशत रह गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 89,746 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

इससे पहले शनिवार को 95,880, रविवार को 94,612, सोमवार को 93,356 और मंगलवार को 1,01,468 लोग स्वस्थ हुए थे। संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 7,484 की कमी आई है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525 और मंगलवार को 27,438 कम हुए थे। पिछले 24 घंटे में 83,347 मामले सामने आए। इसी अवधि में 1,085 मरीजों की मौत हो गई। रोगमुक्त होने वालों की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है। देश में सक्रिय मामले 17.15 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.59 फीसदी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App