मुलायम की बायोपिक रूपहले पर्दे पर जल्द

By: एजेंसियां — लखनऊ Sep 25th, 2020 12:05 am

लखनऊ — पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जीवन एवं राजनीतिक संघर्ष पर आधारित फिल्म ‘ मैं मुलायम’ जल्द ही रूपहले पर्दे पर धूम मचाएगी। एम एस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म में देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में शुमार मुलायम का किरदार नवोदित अभिनेता अमित सेठी ने निभाया है जबकि फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध बंगाली निर्देशक सुवेंदु राज घोष ने किया है।

राजधानी लखनऊ के एक होटल में बुधवार को फिल्म के एक गाने की लांचिंग की गई, जिसे प्रसिद्ध गायक नवराज हंस ने गाया है और संगीत निर्देशक बाब ने धुन प्रदान की है। इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर अमित सेठी, एक्ट्रेस सना अमीन शेख , सुप्रिया कर्णिक निर्देशक सुवेंदु राज घोष, निर्माता मीना सेठी मोंडल मौजूद थे।

अमित सेठी ने कहा कि यह गाना मुलायम सिंह की वीरता को सलाम करता है। यह बहुत प्रेरणादायक और प्रेरक है। मजबूत संगीत आपको एक पकड़ पाने के लिए प्रेरित करता है और अपने लक्ष्य की दिशा में काम करने के लिए खुद पर विश्वास रखता है। हम पूर्व मुख्यमंत्री के संघर्ष और भावनाओं को सुनकर महसूस कर सकते हैं।

फिल्म का ट्रेलर शानदार एक्शन और सरगर्मी वाले संवाद दृश्यों से भरपूर है। उन्होंने मुलायम सिंह के जीवन की घटनाओं को बहुत ही खूबसूरती के साथ परदे पर उतारा है । एक किसान के बेटे , एक रेसलर और फिर एक सफल राजनेता के रूप में अमित द्वारा मुलायम सिंह के जीवन का चित्रण बहुत ही सशक्त अभिनय के साथ किया गया है। फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, सयाजी शिंदे, सना अमीन शेख, प्रेरणा, जरीना वहाब और प्रकाश बेलावादी ने प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App