नादौन की इंद्रपाल मार्केट खस्ताहाल

दूसरी मंजिल पर उगीं झाडि़यां और पौधे, नगर पंचायत ने आज तक नहीं ली सुध

नादौन-बस स्टैंड नादौन पर वर्षों पुरानी बनी इंद्रपाल मार्केट की हालत दिन-प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है। इंद्रपाल मार्केट की दूसरी मंजिल पर बने छज्जे के ऊपर जगह-जगह बड़े-बड़े पौधे व झाडि़यां उग चुकी हैं और अपनी जड़ों से दिन-प्रतिदिन इस इमारत को कमजोर कर रहे हैं। गौर हो कि इससे पहले भी कई बार समाचार पत्रों में इस समस्या के बारे में समाचार छप चुके हैं, लेकिन नगर पंचायत ने आज तक इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दिया है।

गौर हो कि कुछ दिन पहले भी एक दुकान के सामने छत के कुछ हिस्से गिरने से नीचे खड़े लोग बाल-बाल बचे थे, लेकिन इसके बाद भी नगर पंचायत हरकत में नहीं आई। इस बारे में स्थानीय दुकानदारों शमन कुमार, राजीव जैन, अजय शर्मा, अमित मेहरा, आशु मेहरा, अजय कुमार, सुभाष, राजीव, सन्नी, सुनील आदि ने बताया कि कई बार छत से सीमेंट के टुकड़े अचानक गिर जाते हैं, जिससे कई बार बड़ी दुर्घटना होने से लोग बाल-बाल बचे हैं। जगह-जगह से इस इमारत के सत्भों में दरारें आ चुकी है। वहीं कई जगह से छत का सरिया भी बाहर आ चुका है। अगर यही हाल रहा, तो यह इमारत शीघ्र ही जर्जर हो जाएगी और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय दुकानदारों ने नगर पंचायत से मांग की है कि इस समस्या का हल है शीघ्र-अतिशीघ्र करवाया जाए। इस संबंध में ईओ संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही इस समस्या का हल करवा दिया जाएगा।