नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 26 आवश्यक दवाओं की कीमतों में किया संशोधन

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो - बीबीएन Sep 30th, 2020 12:06 am

नेशनल फॉर्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 26 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया हैं। एनपीपीए ने जिन दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है उनमें टाईप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय रोग, गैस्ट्रिक, संक्रमण व हाई ब्लड शुगर के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं।

इन औषधियों में माइक्रो लैब्स डापग्लि लोज़िन + मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड 500 मिली ग्राम प्रति टैबलेट 40.44 रुपए, स्काईमेप कंपनी की ग्लि िपराइड टैबलेट 3 मिली ग्राम प्रति टैबलेट 8.38, एक्मुस ड्रग्स कंपनी की टेलमिसार्टन+मेटोप्रोलोल  प्रति टैबलेट (टेल्सर्टन बीटा 25)  13.32 रुपए, मैसर्स विंडलास बायोटेक व इंटास फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की  सेफ़िक्साइम + ओ लॉक्सासिन 200 मिली ग्राम प्रति टैबलेट 11.28 रुपए, इंटास फार्मा की हयूमेन प्रोथ्रो िबन कॉ म्लेक्स आईपी 250 आईयू की कीमत 19819 रुपए तय की गई है। ऐसे में विनिर्माता तय की गई कीमत से ज्यादा नहीं वसूल सकते, अगर ज्यादा राशि वसूल की जाती है, तो औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश-2013 के प्रावधानों के तहत ब्याज सहित ओवरचार्ज की गई राशि विनिर्माता को जमा करवानी होगी। इसके अलावा अगर किसी दवा का निर्माण बंद करना है, तो छह माह पूर्व एनपीपीए को इस बाबत अवगत करवाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App