नेटफ्लिक्स को अब हाई कोर्ट से झटका

By: एजेंसियां - नई दिल्ली Sep 19th, 2020 12:08 am

विवादित ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स’ सीरीज को लेकर अब नेटफ्लिक्स को पटना हाई कोर्ट से झटका लगा है। इस याचिका में बिहार के अररिया की सिविल अदालत के 28 अगस्त के निर्णय को चुनौती दी गई थी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट से भी नेटफिलक्स को झटका लग चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सिविल कोर्ट के फैसले को सीधे शीर्ष अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती। अब नेटफ्लिक्स को पटना हाई कोर्ट से झटका लगा है।

बता दें कि सहारा समूह ने अररिया की जिला अदालत में इनजंक्शन सूट दायर किया था कि नेटफ्लिक्स को वेब सीरीज जारी करने से रोका जाए, जो उनके चेयरमैन और व्यावसायिक इकाइयों के विरुद्ध है। यह न केवल मानहानि करती है, बल्कि उनकी कंपनी की निजता और ट्रेडमार्क्स को ठेस पहुंचाती है। इसके बाद अररिया की दीवानी अदालत ने नेटफ्लिक्स और उसके निर्माताओं, निदेशकों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा अन्य सहयोगियों पर रोक लगा दी थी कि वे ‘बैड ब्वॉय बिलेनियर्स’ सीरीज व प्रोमो को किसी भी माध्यम अथवा तकनीक से जनता में जारी, प्रेषित, वितरित, प्रदर्शित, मंचित या सूचित नहीं करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App