नेत्र रोग ओपीडी ब्लॉक जेरेटिक वार्ड में शिफ्ट

रिकांगपिओ –कोरोना महामारी के दृष्टिगत व रोगियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ के नेत्र रोग ओपीडी ब्लॉक को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ की नए भवन के जेरेटिक वॉर्ड में स्थानांतरित किया गया है, ताकि यहां आने वाले सभी नेत्र रोगियों की कोविड-19 से सुरक्षा सुनिश्चित बनाई जा सके तथा सामाजिक दूरी का भी सही प्रकार से पालन सुनिश्चित बनाया जा सके। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सोनम नेगी ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले में पिछले 9 माह के दौरान नेत्र रोग ओपीडी में 8412 रोगियों ने अपनी आंखो की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में एक दिन छोड़कर नेत्र रोग की ओपीडी चल रही है और औसतन ओपीडी में 70-75 लोगों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर किन्नौर जिला के अतिरिक्त शिमला जिला के रामपुर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिला के रोगी भी अपनी आंखों की जांच के लिए आ रहें हैं तथा गत 9 माह के दौरान 466 सर्जरी की जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2021 के दिसंबर माह तक जिले को सफेद मोतियाबिंद मुक्त कर दिया जाएगा।