ऊना में ये नए कंटेनमेंट जोन

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। ऊना Sep 26th, 2020 12:15 am

 ऊना-जिला की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्त्रमण के पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कोरोना संक्त्रमण के प्रसार को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। उपायुक्त, ऊना संदीप कुमार ने बताया कि लोअर भटोली के वार्ड नंबर-4 में देवराज के घर को,  भटोली अप्पर के वार्ड नंबर-2 में  रमेश चंद के घर, नंगड़ा के वार्ड नंबर-7 में संदेश देवी के घर से मनोहर लाल के घर, बसदेहड़ा के वार्ड नंबर-8 में नीलम के घर, बनगढ़ के वार्ड नंबर-2 में सोमनाथ के घर, टाहलीवाल के वार्ड नंबर-3 में अयोध्या देवी के घर, रक्कड़ की दुर्गा कॉलोनी के वार्ड नंबर-4 में सीमा देवी के घर, एनएसी दौलतपुर के वार्ड नंबर-4 में दौलपुर-धौलवाह रोड के वाई ओर माया देवी के घर से संतोष कुमारी के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर-4 में पियारा सिंह के घर, एनएसी दौलतपुर के वार्ड नंबर-1 में दौलतपुर-पृथिपुर रोड के बाई ओर कंवर प्लाईबुड़ और गलास हाऊस से सिरमाईका गलास ट्रेडर शॉप तक, टटेहड़ा के वार्ड नंबर-7 में अमन के घर से स्मार्ट हाऊस तक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App