नौ लाख से निखरेगा प्राचीन सरोवर

By: स्टाफ रिपोर्टर-हरोली Sep 24th, 2020 12:24 am

सलोह में तालाब के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू,एडीएम-बीडीओ ने किया निरीक्षण

हरोली-हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलोह में प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। करीब नौ लाख की लागत से तालाब का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। तालाब की  प्राचीन आस्था है कि बाबा कलाधारी तपोस्थली के दौरान सलोह में इसी सरोवर का जल पूजा आदि के लिए उपयोग करते थे। इसी आस्था के चलते तालाब का महत्त्व हमेशा के लिए जीवंत हो गया है। अब सलोह के दंगल स्टेडियम के साथ तालाब को हाईटेक तरीके से मनोहारी बनाने में पंचायत जुटी हुई है। इसके अंतर्गत पंचवटी वाटिका बनाई जा रही है। तालाब के चारों ओर फेंसिंग की जा रही है। वरिष्ठ नागरिकों को आराम करने लिए बैंच लगाए जा रहे हैं।

बच्चों को खेलने के लिए झूले लगाए जा रहे हैं। शारीरिक तंदरुस्ती के लिए योगा स्थल सभी के लिए बनाया जा रहा है। तालाब के चारो ओर सैर करने के लिए स्थल बनाया गया है। तालाब के चारों ओर विभिन्न किस्मों के फूल लगाए जा रहे है। विकास की बुलंदी को ओर आगे बढ़ाने के लिए कार्य को शुरू किया जा चुका है। क्रमबद्ध तरीके से हो रहे कार्य का निरीक्षण एडीएम ऊना अमित शर्मा, बीडीओ हरोली सूरत पुंडीर आदि अधिकारियों ने किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान मधु धीमान, पंचायत सचिव राधे  श्याम आदि उपस्थित रहे। एडीएम ऊना अमित शर्मा ने तालाब को हाईटेक तरीके से कार्य करने के लिए उचित निर्देश दिए। बीडीओ हरोली ने भी किए जा रहे कार्य को मनोहारी बनाने के टिप्स दिए। पंचायत प्रधान मधु धीमान ने बताया कि करीब नौ लाख की लागत से प्राचीन तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तालाब को आकर्षक बनाने के लिए पंचायत जुटी हुई है। ओर विकास कार्य जारी है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App