नौणी विश्वविद्यालय को कृषि अनुसंधान परिषद से मिला बड़ा प्रोजेक्ट, 25 करोड़ की है परियोजना

By: स्टाफ रिपोर्टर — सोलन Sep 21st, 2020 3:55 pm

सोलन — डा. यशवंत सिंह परमार औद्योनिकी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय, नौणी का चयन राष्ट्रीय कृषि उच्चतर शिक्षा योजना में हुआ है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित इस योजना के तहत नौणी विश्वविद्यालय को प्रतिष्ठित संस्थागत विकास परियोजना के लिए चुना गया है। इस तीन-वर्षीय परियोजना का कुल परिव्यय 25 करोड़ रुपए है। इसमें परिषद का हिस्सा 20 करोड़ रुपए और राज्य का पांच करोड़ रुपए है। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. परविंदर कौशल ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बहुत गर्व का क्षण है, क्योंकि नौणी विवि इस परियोजना के तहत अनुदान प्राप्त करने वाले कुछ चुनिंदा कृषि विश्वविद्यालयों में शामिल हैं।

अटल टनल में खूब दौड़ेगा बीएसएनएल इंटरनेट, स्पीड और इंतजाम देखकर चौंक जांएगे आप
मंडी — बीएसएनएल ने अटल टनल में इंटरनेट कनेक्टविटी के लिए एक महीने के अंदर ही संपूर्ण व्यवस्था कर दी गई है। बीएसएनएल दूरसंचार के महाप्रबंधक दयानंद कात्यान ने बताया कि देशवासियों और लाहुल-स्पीति की जनता को जिस टनल के उदघटन का बेसब्री से इंतजार था वह अटल टनल बनकर तैयार है। टनल में बीएसएनएल द्वारा 4जी कनेक्टिविटी मुहैया करवाई गई है, जिससे टनल में 25 एमबीपीएस की और तेज गति से चल रहे वाहनों में 10 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अटल टनल के उद्घाटन के अगले ही पल से हाई स्पीड के साथ संचार सुविधाएं इस टनल से गुजरने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। वहीं, टनल के साथ लगते क्षेत्रों में लैंडलाइन ब्रॉडबैंड और हॉटलाइन इत्यादि की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App