पांच माह से पगार को तरसे जलरक्षक

By: नगर संवाददाता, सैंज Sep 28th, 2020 12:22 am

 सैंज-भले ही सरकार व प्रशासन कोरोना काल में लोगों को भरपूर सहायता करने के दावे कर रही हो, लेकिन जमीनी हकिकत कुछ और ही बयां कर ही है। कोरोना काल में लोगों को घर में रहने की हिदायतें दी जाती रही, वहीं लोगों को सुविधा देने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए जल रक्षक कर्मियों ने अपने फर्ज को बखुबी निभाया है परंतु बदले में इन कर्मियों को विभाग मासिक  पगार देना ही भूल गया है।

यह मामला लारजी जल शक्ति उपमंडल का है, जहां पंचायतों के तहत रखे दर्जनों जलरक्षक कर्मियों को पिछले पांच महीने से वेतन के लाले पड़े हुए हैं। जल शक्ति अनुभाग में पंचायत के माध्यम अपनी सेवा देने वाले कर्मियों को पिछले पांच महीने से मिलने बाले तीन हजार तीन सौ की राशि न मिल पाने से परिवार का पालन पोषण करना मिश्किल हो गया है। लारजी उपमंडल के तहत अपनी सेवाएं पंचायत को दे रहे  दो दर्जन के करीब कर्मियों में दूनी चंद, हीरा लाल, देवराज, यान सिंह, मोहर सिंह, राकेश कुमार, यशपाल, मेघ सिंह, बबलू, सुभाष, तिलक राज,जीवन,राम प्रकाश का कहना है कि मई से सितंबर तक का मासिक वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिसके चलते इस कोरोना काल मे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने विभाग व सरकार से पांच महीने के मासिक वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करने की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App