पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सेना के खिलाफ खोला मोर्चा

By: एजेंसियां — इस्लामाबाद Sep 21st, 2020 12:06 am

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने करीब एक साल बाद राजनीति में दस्तक दी है। ऑल पार्टीज कान्फ्रेंस (एपीसी) 2020 के दौरान वीडियो लिंक के जरिए शरीफ ने इमरान खान सरकार, पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालत, बदतर होते अंतरराष्ट्रीय संबंध, मीडिया को कुचलने और पीटीआई के अंदर भ्रष्टाचार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के लिए चीन को भी बेहद अहम बता दिया। नवाज शरीफ ने विपक्ष की रैली में देश की राजनीति पर कब्जा जमाए बैठी सेना के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष इमरान के खिलाफ नहीं, उन लोगों के खिलाफ है जो इमरान को लेकर आए और जो चुनावों में छेड़छाड़ कर उनके जैसे अयोग्य इनसान को सत्ता में लेकर आए और देश को तबाह कर दिया।

नवाज ने कहा है कि सरकार ने मार्शल लॉ लागू कर दिया है। अपराधियों को संविधान में बदलाव करने की इजाजत दे दी गई और लोगों के प्रीमियर को बाहर कर दिया गया और उनके परिवार को अपमानित किया गया। नवाज ने कहा कि स्टेट के अंदर अब स्टेट नहीं है, अब पाकिस्तान में स्टेट से ऊपर एक स्टेट है। शरीफ को स्टील मिल केस में जेल की सजा सुनाई गई थी। वह जमानत पर बाहर हैं और इलाज कराने लंदन गए हुए हैं। नवाज शरीफ ने एक साल बाद अपने पहले भाषण में चीन को पाकिस्तान के लिए बेहद अहम बताने की कोशिश की। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर की वजह से चमक रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App