पंगोला-नाकोई सड़क की रखी नींव

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा Sep 26th, 2020 12:25 am

 चंबा-विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने हल्के की पंगोला-नाकोई सड़क का शिलान्यास किया। इस संपर्क सड़क के निर्माण से संतेवा, लिल्हेरा, शाला और नाकोई गांव सड़क सुविधा के साथ जुड़ेंगे। इससे ना केवल ग्रामीणों को आवागमन के लिए साधन उपलब्ध होगा बल्कि क्षेत्र के किसानों व बागबानों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विशेष तौर से ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन से समूचा चुराह विधानसभा क्षेत्र भी चहुंमुखी विकास के नए आयाम छुएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि चंबा-तीसा-पांगी मार्ग पर तीसा नाला पर बनने वाला डबल लेन पुल अगले वर्ष पूरा हो जाएगा। 45 मीटर स्पैन वाले इस पुल पर 3 करोड़ 82 लाख की राशि खर्च की जा रही है। इसी तरह चांजू नाला पर सेंट्रल रोड फंड के तहत ही 5 करोड़ की राशि से निर्मित होने वाले पुल की टेंडर प्रकिया भी जारी है। हंसराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कंडोलू-डैम साइट संपर्क सड़क को चांजू नाला पर पुल तैयार करके टिकरीगढ़-चांजू सड़क के साथ जोड़े जाने की भी योजना है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि जल जीवन मिशन के फेस-तीन के तहत तीसा जल शक्ति मंडल में 4 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनके निर्माण पर एक करोड़ 14 लाख की राशि खर्च होगी।  इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, जिला परिषद सदस्य ज्ञान चंद, बीडीसी अध्यक्ष देवकी देवी व थल्ली पंचायत की प्रधान नारो देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App