पापोन का नया रोमांटिक गाना निलांजोना हुआ रिलीज

By: एजेंसियां- मुंबई Sep 23rd, 2020 12:06 am

मुंबई — सिंगर-सॉन्गराइटर-कम्पोजर पापोन का नया गाना निलांजोना रिलीज हो गया है। पापोन के म्यूजिक ने मौजूदा परिस्थिति में लोगों का जीवन सामान्य बनाने की कोशिश की है। इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने सजदा करूं, अकोने से डांस इट आउट, पार होबे ई सोमॉय, हाय रब्बा जैसे गानों का निमार्ण और प्रस्तुतीकरण किया है। हाल ही में पापोन ने असमिया गाने निलांजोना को प्रोड्यूस, कमपोज और गाया है जो अब श्रोताओं के लिए उपलब्ध है।

जनंजय सैकिया द्वारा लिखित पापोन की यह नवीनतम रचना एक स्वतंत्र एकल है। यह पुराने जमाने के रोमांस को लेकर आधुनिक म्यूजिक का वर्णन करता है। प्रकृति से प्रेरित यह दिलकश गाना रोमांस के बारे में है जो फागुन के मौसम में खिलता है। गाने के बारे में सबसे खास बात यह है कि पराशर बरुआ द्वारा निर्देशित इस गाने का म्यूजिक वीडियो एनिमेटेड है।

इसमें एनिमेटेड पापोन को असम की प्राकृतिक सुंदरता में अपने प्यार को औपचारिक रूप से घोषित करते हुए दिखाया गया है। पापोन का मानना है कि मैंने कई बार सुना है कि श्रोताओं को रेट्रो म्यूजिक से काफी लगाव है और उसे वे बार बार सुनना पसंद करते हैं। निलांजोना गाने को बनाने के पीछे मकसद यह था कि यह रोमांस की गति को धीमा करके पेश करे।

गीतकार जनंजय सैकिया ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से लिखा है। इस वजह से इस गाने का आधा मकसद यूं ही पूरा हो गया। इस सिंगल के बारे में विशेष बात यह है कि इसमें संगीत के अलावा इसके म्यूजिक वीडियो में मेरा एनिमेटेड अवतार है। यहां तक कि मंजीत गोगोई द्वारा दिए गए एनीमेशन में बनाया गया निवास स्थान असम की सुंदरता को दर्शाता है; इतना ही नहीं पराशर बरूआ जिनके साथ मैंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, उनके द्वारा डायरेक्शन को एक्जीक्यूट करना उल्लेखनीय है। मुझे श्रोताओं की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App