पुलिस जवान समेत 21 कोरोना पॉजिटिव       

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो, चंबा Sep 24th, 2020 12:22 am

चंबा में लगातार बढ़ रहा वायरस का ग्राफ; हैल्थ पर्सन भी संक्रमण की चपेट में, सैंपल लेने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

चंबा-जिला चंबा में बुधवार को पुलिस जवान व हैल्थ पर्सन सहित 21 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सात लोगों को होम आइसोलेशन की चिकित्सीय निगरानी से छुट्टी दे दी गई है। बुधवार को मेडिकल कालेज के कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में अधिकतर पूर्व में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में थे। इसके साथ ही चंबा जिला में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 126 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को कुल 105 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए मेडिकल कालेज की आरटी-पीसीआर लैब में भेजे गए थे। इनमें सात सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 98 की नेगटिव आई है। इसके साथ ही बुधवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किट पर जांचे गए 94 सैंपलों में आठ पॉजिटिव और 86 नेगेटिव पाए गए हैं।

ट्रूनाट मशीन पर जांचे गए तेरह सैंपलों में भी दो पॉजिटिव और ग्यारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार के दस पैंडिंग सैंपलों में भी चार पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में सिद्धोठ के जुडा गांव की 50 व 26 वर्ष की महिला, छह वर्ष का लड़का और चार वर्ष की लड़की, शहर के सुराड़ा मोहल्ले की मेडिकल कालेज के सारी वार्ड में उपचाराधीन 76 वर्ष की वृद्धा, साहो के देहरा गांव का 58 वर्षीय व्यक्ति, करियां गांव में 39 व 32 वर्ष की महिला, आठ, दो और बारह वर्ष की लडकी, 44 वर्ष का व्यक्ति, पक्काटाला मोहल्ला की तीस वर्ष हैल्थ केयर पर्सन, डलहौजी के कोहाली की 62 वर्ष की पुरुष व महिला, एयरफोर्स स्टेशन डलहौजी का 45 वर्षीय व्यक्ति, चौंतडा मोहल्ले की 56 वर्ष की महिला व 24 वर्ष की युवती, चुवाड़ी में 32 वर्ष पुलिस कर्मी, साहो के देहरा गांव में 55 व 28 वर्षीय महिला शामिल हैं। उधर, सीएमओ चंबा डा. राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को जिला में 21 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को होम आइसोलेशन में चिकित्सीय निगरानी पूरी करने वाले सात लोगों को छुट्टी दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App