पुलिस का रफ्तार स्क्वायड तैनात

By: स्टाफ रिपोर्टर — शिमला Sep 30th, 2020 12:01 am

खाकी को स्मार्ट बनाने की शिमला से शुरुआत, 15 बाइकर्स होंगे

हिमाचल की पुलिस को स्मार्ट बनाने की शुरुआत हो गई है। शिमला से पहल करते हुए वहां रफ्तार स्क्वायड तैनात कर दिया गया है। बाइकर्स का यह स्क्वायड अब शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में होने वाली हर छोटी से छोटी या बड़ी घटना तक तुरंत पहुंचकर लोगों को सहायता मुहैया करवाएगा। रफ्तार स्क्वायड अपनी तरह का हिमाचल में पहला स्क्वायड है, जो कि शिमला में तैनात किया गया है। 15 बाइकर्स इन स्क्वायड में तैनात होंगे। शिमला पुलिस लगातार शहर में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने शिमला शहर में इंटरसेपटर व्हीकल भी शुरू किया है, जिसमें पुलिस की विशेष टीम हथियारों के साथ लैस होगी। इसमें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे।

अब शिमला पुलिस ने रफ्तार स्क्वायड शिमला शहर में तैनात कर दिया गया है। 15 बाइकर्स इस स्क्वायड में तैनात होंगे। हालांकि एक बाइक पर एक ही पुलिस कर्मी होगा, लेकिन जरूरत पड़ने पर राइडर के साथ आईओ भी तैनात किया जा सकता है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि शिमला शहर को आठ बीटों में बांटा जाएगा, जिसमें हर बीट में दो बाइकर्स तैनात किए जाएंगे। इन सभी बाइकर्स को ट्रैफिक सेंट्रल कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा, जबकि वहीं से इन्हें ऑपरेट भी किया जाएगा। जब किसी बीट में घटना या दुर्घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी, तो तुरंत प्रभाव से संबंधित बीट पर तैनात बाइकर्स को मौके के लिए रवाना किया जाएगा। कम से कम समय में वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने के बाद कंट्रोल रूम में यह सूचना देंगे, जिसके बाद पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App