पांवटा साहिब का वाकया; मां ले गई बाइक, तो बेटे ने खुद को लगा ली आग, , अब अस्पताल में भर्ती

By: कार्यालय संवाददाता - पांवटा साहिब Sep 29th, 2020 12:01 am

अब इसे कोरोना महामारी के दौरान मानसिक तनाव का नतीजा कहें या आज के दौर में खत्म हो रही सहनशीलता का परिणाम कि छोटी-छोटी बातों को लेकर भी लोग अपना आपा खो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पांवटा साहिब के आजीवाला गांव में सामने आया है, जहां मामूली सी बात पर एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। इस दौरान युवक करीब 30 से 40 प्रतिशत झुलस गया। उसका उपचार नाहन के निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक राजबन के एक 19 वर्षीय युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर इसलिए आग लगा ली, क्योंकि उसकी बाइक उसकी मां लेकर चली गई थी। जब मां उसकी बाइक  लेकर गई, तब वह किसी काम से बाहर गया हुआ था। वापस लौटने पर उसने देखा कि घर में बाइक नहीं है।

यह देखकर युवक आग बबूला हुआ और गुस्से में आकर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक युवक 30 से 40 प्रतिशत तक जल चुका था। बताया जा रहा है कि आदर्श कालोनी राजबन निवासी 19 वर्षीय युवक रिंकू अपने मामा के घर आजीवाला जामनीवाला में गया हुआ था। इसी दौरान यह वाकया पेश आया। फिलहाल हालत सही न होने के चलते रिंकू के बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं। पीडि़त युवक का नाहन के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बहरहाल क्षेत्र में इस बात की लोगों के बीच खूब चर्चा हो रही कि कैसे एक छोटी सी बात पर आजकल के नौजवान आपा खो देते हैं और कई बार ऐसे काम कर गुजरते हैं, जो उनके खुद के साथ परिवार के लिए भी नुकसानदायक होता हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App