निजी चालकों को सवारी ढोना पड़ेगा महंगा

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Sep 27th, 2020 8:30 am

पर्यटन नगरी डलहौजी सहित आस-पास के क्षेत्रों में निजी वाहन चालक पुलिस व प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए सवारियां ढोकर चांदी कूट रहे हैं। इससे टैक्सी ऑपेटरों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। यह खुलासा शनिवार को टैक्सी ऑपेटर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आेंकार सिंह को सौंपे ज्ञापन में किया है। उन्होंने सवारियां ढोने वाले निजी वाहनों के चालकों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।  उन्होंने कहा कि डलहौजी सहित बनीखेत व खैरी आदि क्षेत्र में करीब 25 निजी वाहनों में मनमाने दामों पर सवारियां बिठाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त पंजाब राज्य से भी भारी संख्या में निजी वाहन सवारियां लेकर पहुंच रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि तुन्नुहट्टी स्थित पुलिस व परिवहन विभाग के बैरियर से होकर यह चालक बेखौफ होकर वाहन दौड़ा रहे हैं।

लेकिन इन पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह शिकायतें करके इणथक गए हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुन रहा है। इससे पूर्व वे पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत दाखिल कर चुके है। मगर हर बार उन्हें केवल निराशा ही हाथ लगी। उन्होंने मांग की है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी निजी वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि उन्हें नुकसान न हो। इस अवसर पर सूरज, विपन, राकेश, रविंद्र व किशोरी आदि मौजूद रहे। उधर, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी चंबा आेंकार सिंह ने बताया कि टैक्सी ऑपेटरों ने शिकायत पत्र सौंपा है। जल्द ही क्षेत्र में दबिश देकर नाकाबंदी की जाएगी। यदि कोई भी निजी वाहन में सवारियां ले जाते पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App