पंजाब में कोरोना मामले एक लाख के पार, आज 1498 लोगों को पाया गया कोरोना पॉजिटिव

By: एजेंसियां - चंडीगढ़, Sep 23rd, 2020 12:15 am

पंजाब में 1498 नये मामले आने के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार जाकर 101341 हो गई। पंजाब सरकार के देर शाम यहां जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 1498 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। प्रदेश में आज 66 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जिनमें जालंधर से 11, अमृतसर, लुधियाना व पटियाला से नौ-नौ, गुरदासपुर से छह, बठिंडा, फिरोजपुर व रोपड़ से तीन-तीन, मोगा व मोहाली से दो-दो और फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फजिल्का, कपूरथला, मानसा, मुक्तसर, पठानकोट, संगरूर व तरण तारण से एक-एक व्यक्ति शामिल है।

इसके बाद प्रदेश में कोरोना महामारी फैलने से लेकर अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2926 हो गई है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 1718 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद इस बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 77127 हो गई है और इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 21288 है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App