राजपूत कल्याण सभा ने रोपी हरियाली

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा Sep 14th, 2020 12:01 am

चंबा-राजपूत कल्याण सभा चंबा व सुराड़ा के निवासियों द्वारा रामधार वन परिक्षेत्र रविवार को पौधारोपण किया गया। यह सारा कार्यक्रम सेवानिवृत्त फोरेस्ट रेंज अधिकारी मनिंद्र सिंह चाढ़क की देखरेख में करवाया गया।  इस अवसर पर डोडण, टाली, हरड़ और ल्यूसिनिया के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के समन्वयक मनजीत सिंह जसरोटिया ने बताया कि प्रतिवर्ष स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण किया जाता है।

अब तक 250 पौधे यहा लगाए जा चुके हैं। इसमें से 150 के लगभग सफल हो चुके हैं। पौधे लगाने के पश्चात चयनित कमेटी द्वारा इनकी देखभाल व गुढ़ाई की जाती है। इस अवसर पर सतिंद्र जसरोटिया, मनिंद्र चाढ़क, जैमी बाबा, पार्थ जसरोटिया, कमलेश जसरोटिया, ललिता जसरोटिया, भूपेंद्र जसरोटिया, जयवंती जसरोटिया, किरण जसरोटिया, नीरज राणा, रीना राणा, चैरी राणा, धनी देवी, विमल व यशू उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने यह निर्णय लिया कि सर्दी के मौसम में भी पौधे लगाए जाएंगे।  मुख्य अरण्यपाल सौलंकी के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App