चौगान में तैयार हुआ ‘आई लव सिरमौर’ सेल्फी प्वाइंट

By: सिटी रिपोर्टर - नाहन Sep 24th, 2020 12:27 am

 नाहन-रियासतकालीन शहर नाहन की प्रमुख पहचान ऐतिहासिक चौगान के सौंदर्यीकरण की दिशा में अब नगर परिषद नाहन ने चार चांद लगाने के लिए यहां सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कर दिया है, जिसमें आई लव सिरमौर नाम से सुसज्जित सेल्फी प्वाइंट किसी भी शहर और सिरमौर वासी के लिए इस प्वाइंट पर सेल्फी लेने के लिए खुला रहेगा। वहीं जिला सिरमौर के ऐतिहासिक चौगान मैदान के साथ सेल्फी प्वाइंट पर इच्छुक आंगतुक भी खूबसूरत यादों के साथ नगीना शहर से निकलेंगे। यही नहीं चौगान में इस दौरान एक्यूप्रेशर पाथ का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है। ओपन जिम को चौगान के किनारे खोलकर यहां एक्सरसाइज करने वालों को भी भरपूर मौका मिल रहा है।

 नगर परिषद नाहन ने चौगान मैदान जोकि रियासतकालीन दौर का अहम स्थान रहा है में अब जिला और शहरवासियों को जहां ग्रीन ग्रास मैदान नजर आएगा। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भ्रमण और हल्के व्यायाम को भी यहां पर किया जा सकेगा। एक्युप्रेशर पाथ पर नंगे पांव चलकर चौगान में लोग इस विधि से खासतौर पर कई शारीरिक व्याधियों से भी निजात पाएंगे। वहीं ऐतिहासिक शहर की शान चौगान के साथ बनने जा रहे सेल्फी प्वाइंट से लोग खूबसूरत यादों को भी अपने कैमरे में कैद कर सकेंगे। उधर नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐतिहासिक चौगान मैदान में अब खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट को तैयार किया जा रहा है। वहीं एक्यूप्रेशर पाथ को भी तैयार कर लिया गया है। दोनों ही कार्यों पर नगर परिषद द्वारा दो लाख की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट को ग्रेनाइट स्टोन से सुसज्जित किया गया है। वहीं फैंसी लाइट और खूबसूरत रेलिंग से सेल्फी प्वाइंट की शोभा बढ़ाई गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App