रिकवरी में सबसे आगे हिंदुस्तान; अमरीका को पीछे छोड़ टॉप पर भारत

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो —  नई दिल्ली Sep 20th, 2020 12:10 am

 ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 80 प्रतिशत

 नई दिल्ली-भारत में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि भारत ने अब लोगों के ठीक होने के मामले में भी सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में ऐतिहासिक वैश्विक उपलब्धि हासिल करते हुए अमरीका को पीछे छोड़ दिया है और इस मामले में टॉप पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 42,60,431 कोविड-19 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जो दुनिया के सभी देशों में संक्रमणमुक्त हुए रोगियों की सर्वाधिक संख्या है। देश में संक्रमण से स्वस्थ होने की दर करीब 80 प्रतिशत हो गई है, वहीं संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.61 प्रतिशत रह गई है।

मंत्रालय ने कहा कि अब भारत में दुनिया भर में संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की करीब 19 प्रतिशत संख्या है। इसके कारण संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर मजबूती से सुधरकर 79.28 प्रतिशत हो गई है। उसने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में आक्रामक तरीके से जांच करके रोगियों की जल्दी पहचान करने के केंद्रित, क्रमबद्ध और प्रभावी उपायों, त्वरित निगरानी और मानकीकृत उच्च गुणवत्ता वाले क्लीनिकल देखभाल के कारण इस वैश्विक उपलब्धि को हासिल किया जा सकी है। मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में देश में 95,880 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं और स्वस्थ हुए 90 प्रतिशत मामले 15 राज्यों तथा एक केंद्रशासित प्रदेश से आए हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में रेमडेसिविर, प्लाज्मा थैरेपी अैर टोसिलीजुमैब जैसी अनुसंधान आधारित पद्धतियों के तर्कसंगत इस्तेमाल की अनुमति दी गई और अन्य तरीकों को भी अपनाया गया। केंद्र सरकार राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी जा रही सहायता की नियमित समीक्षा कर रहा है। वह अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन की उपलब्धता पर भी लगातार नजर रख रहा है।

उधर, देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या पिछले 24 घंटे के दौरान बढ़कर 1,768 हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं की सूची में चार नाम और जुड़ गए हैं। इनमें सरकारी 1,060 और निजी प्रयोगशालाएं 708 हैं। इस समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 899 (सरकारी- 475, निजी- 424 हैं, जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण प्रयोगशालाओं की संख्या 745 (सरकारीः 551, निजीः 194) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण प्रयोगशालाएं 124(सरकारीः 34, निजीः 90) हैं। इन 1,768 प्रयोगशालाओं ने 18 सितंबर को 8,81,911 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 6,24,54,254 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

एक दिन में कोविड-19 के 93,337 नए मामले

देश में कोरोना के मामलों में दो दिन तक वृद्धि के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों में कुछ कमी आई है और 93 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 93,337 नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 96,424 नए मामले सामने आए थे, जबकि उससे पहले गुरुवार को रिकार्ड 97,894 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 1247 और मरीजों की मौत हरे गई। देश में सक्रिय मामले 19.10 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 79.28 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.61 फीसदी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App