ऋषभ प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष नियुक्त

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन Sep 25th, 2020 9:53 am

शूलिनी विश्वविद्यालय ने साल 2020 के लिए वार्षिक एमबीए प्लेसमेंट कमेटी का करवाया चुनाव, एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्र को सौंपी कमान

शूलिनी विश्वविद्यालय ने वर्ष 2020 के लिए अपनी वार्षिक एमबीए प्लेसमेंट कमेटी का चुनाव करवाया। जिसमें एमबीए के द्वितीय वर्ष के छात्र ऋषभ शर्मा को प्लेसमेंट कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। समिति के अन्य निर्वाचित सदस्य आशुतोष सिंह, देवांशी शर्मा, दीक्षा भंडारी, हर्ष गांधी और शैलजा ठाकुर है। एमबीए के प्रथम वर्ष से चुने गए लोगों में ऐश्वर्या सिंगला, कार्तिका, आरजू कंबोज, तान्या पोरवाल, निर्मन कौशिक और सत्यम कुमार है । चुनाव  एमबीए के निदेशक प्रो. कुलदीप रोझे के  निरीक्षण में  आयोजित किए गए।

जिसमें प्रबंधन विज्ञान और लिबरल आर्ट्स संकाय के सभी शिक्षकों ने अपना सहयोग दिया। चुनाव आभासी मोड में आयोजित किए गए। जिसमें 24 विद्यार्थियों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज की। एमबीए द्वितीय वर्ष से 13 और एमबीए प्रथम वर्ष के 11 परीक्षार्थी थे। चुनाव अभियान की शुरुआत चुनाव दिवस से एक सप्ताह पहले हुई। अपनी उम्मीदवारी और जिम्मेदारी को प्रस्तुत करने के लिए उम्मीदवारों के बीच एक खुली आभासी बहस का आयोजन किया गया।

वोट डालने  की  प्रक्रिया ई-यूनिव पोर्टल के माध्यम से संपन्न कि गई । ई-युनिव पोर्टल के सुरक्षा एजेंडा के बारे में, चुनाव दिवस से कुछ दिन पहले सूचना प्रसारित की गई। प्लेसमेंट समिति के सदस्यों की विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां होती हैं, ये सदस्य कंपनियों और विद्यार्थियों के बीच की कड़ी होते हैं। प्रोफेसर कुलदीप रोझे, निदेशक एमबीए ने कहा कि छात्र प्लेसमेंट समिति  एमबीए कार्यक्रम के पूरे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App