ग्रामीण आजीविका केंद्र की रखी नींव

 बंगाणा-ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को थानाकलां में ग्रामीण आजीविका केंद्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6.37 करोड़ रूपये की लागत से ग्रामीण आजीविका केंद्र का निर्माण किया जाएगा और इसके साथ खाली पड़ी जमीन पर हेलिपैड भी बनाया जाएगा, जिसके लिए 30 लाख रुपए की पहली किश्त मंजूर हो गई है। जल्द ही हेलिपैड का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि ग्रामीण आजीविका केंद्र बनने के बाद जिला ऊना के नौजवानों तथा स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न कार्यों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से लोकल को वोकल बनाने में मदद मिलेगी तथा स्थानीय युवा अपने उत्पाद तैयार कर स्वरोजगार हासिल करेंगे।

श्री कंवर ने कहा कि ग्रामीण आजीविका केंद्र को बनाने के लिए 6.37 करोड़ रुपए की धनराशि कौशल विकास निगम के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही है और इससे पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि युवाओं व स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार के अवसर पर प्रदान करने के लिए जिला ऊना में ऐसे प्रयास पहले से हो रहे हैं। स्वयं सहायता समूहों को बांस के उत्पाद तैयार करने के लिए बैंबूना परियोजना के तहत लमलैहड़ी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा बौल में ग्लेज पॉट्री की वर्कशॉप की तैयार की गई है, जहां पर महिला स्वयं सहायता समूहों को ग्लेज पॉट्री बनाना सिखाया जाता है।